
भोपाल में मौसम की मार: दो दिन में अस्पतालों की ओपीडी में पहुंचे 20 हजार से ज्यादा मरीज
भोपाल में अचानक बदलते मौसम—कभी बारिश, कभी धूप और उमस—से लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। एम्स, हमीदिया और जेपी अस्पताल की ओपीडी में सिर्फ दो दिन में ही 20 हजार से ज्यादा मरीज पहुंचे, जो पिछले हफ्ते से करीब चार हजार अधिक है। इस मौसम का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर देखा जा रहा है।
जेपी अस्पताल की बाल रोग ओपीडी में मरीजों की भीड़ तेजी से बढ़ी है। जहां सामान्य दिनों में करीब 60 बच्चे इलाज के लिए आते थे, वहीं अब यह संख्या बढ़कर 170 तक पहुंच गई है। ज्यादातर बच्चे वायरल और बैक्टीरियल संक्रमण से पीड़ित हैं। इनमें से करीब 7–8 फीसदी बच्चों को गंभीर स्थिति के कारण भर्ती करना पड़ा है, जिनमें सांस लेने में दिक्कत और फेफड़ों के संक्रमण जैसे मामले सामने आए हैं।