
ग्रामीण बैंक में गबन का बड़ा खुलासा – कर्मचारी ने उड़ाए 85 लाख से ज्यादा, EOW की कार्रवाई तेज
मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक-झाबुआ के कर्मचारी मोहित गुप्ता की करतूत से बैंकिंग जगत में हड़कंप मच गया है। आरोप है कि उसने 11 निष्क्रिय (डोरमेंट) खातों से बिना अनुमति लगभग 85.46 लाख रुपये निकाले और रकम को अपने साथियों के खातों में ट्रांसफर कर दिया।
EOW ने दर्ज किया केस
मामले की शिकायत भोपाल स्थित आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ तक पहुंची, जिसके बाद EOW इंदौर ने प्रकरण पंजीबद्ध किया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि मोहित गुप्ता पहले आलीराजपुर जिले की सोंडवा और आंबुआ शाखा में पदस्थ था।
साथियों के खाते बने गबन का जरिया
पैसा जिन खातों में भेजा गया उनमें सौरभ सेंगर, नरेंद्र सिंह सेंगर, देवराज सिंह, गजेंद्र सिंह सेंगर और मुकेश कुमार सबनानी के नाम शामिल हैं। बताया जा रहा है कि मोहित गुप्ता की कार्यप्रणाली पर पहले भी सवाल उठे थे, जिसके चलते उसे जबलपुर तबादला किया गया था।
निलंबन की कार्रवाई
शिकायत और जांच के बाद अब मोहित गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है। फिलहाल आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ मामले की गहराई से पड़ताल कर रहा है।