
भारत-पाकिस्तान मुकाबले में नहीं दिखा सौहार्द, ICC ने मैच रेफरी पर कार्रवाई से किया इनकार
एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में एक अलग ही माहौल देखने को मिला। मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से परहेज़ किया। यह निर्णय अचानक नहीं लिया गया था। सूत्रों के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और सरकार के बीच इस पर पहले से सहमति बनी हुई थी। रणनीति यह थी कि खिलाड़ी मैच में भाग जरूर लें, लेकिन मैदान पर दोस्ताना माहौल का प्रदर्शन न हो।
इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाथ नहीं मिलाने की घटना को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से शिकायत की और मैच रेफरी को हटाने की मांग की। हालांकि, ICC ने PCB की यह मांग ठुकरा दी और कहा कि रेफरी ने नियमों के मुताबिक अपना काम किया है।
टूर्नामेंट भर भारतीय टीम इसी रुख पर कायम रहेगी
जानकारी के मुताबिक, यह रुख सिर्फ एक मैच तक सीमित नहीं रहेगा। भारतीय टीम टूर्नामेंट के बाकी मुकाबलों में भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाएगी। यह फैसला खिलाड़ियों, बोर्ड और संबंधित अधिकारियों की आपसी सहमति से लिया गया है।
हालांकि, BCCI की ओर से इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है। लेकिन सूत्रों का दावा है कि अगर भारत 28 सितंबर को होने वाले फाइनल तक पहुंचता है और विजेता बनता है, तो भारतीय खिलाड़ी ट्रॉफी पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी के हाथों नहीं लेंगे। नकवी इस समय एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष भी हैं।

21 सितंबर को फिर आमने-सामने आ सकते हैं भारत और पाकिस्तान, रुख रहेगा पहले जैसा
एशिया कप के सुपर-4 चरण में भारत और पाकिस्तान की टीमें 21 सितंबर को एक बार फिर भिड़ सकती हैं। लेकिन यह मुकाबला तभी संभव होगा जब पाकिस्तान की टीम यूएई के खिलाफ जीत दर्ज करती है। अगर यह मैच होता है, तो मैदान पर भारतीय टीम का वही रवैया देखने को मिल सकता है जैसा पिछले मुकाबले में था – यानी बिना किसी अनौपचारिकता या हाथ मिलाने की परंपरा के।
मैच रेफरी पर सवाल उठाता पाकिस्तान, ICC से कार्रवाई की मांग
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारत-पाक मैच के दौरान हाथ नहीं मिलाने की घटना को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। PCB का आरोप है कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने टॉस के बाद दोनों कप्तानों को हाथ न मिलाने का निर्देश दिया था, और यह फैसला भारतीय टीम के दबाव में लिया गया।
PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सोमवार को बयान देते हुए कहा कि उन्होंने ICC से पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि रेफरी ने न केवल खेल भावना का उल्लंघन किया, बल्कि ICC के आचार संहिता का भी पालन नहीं किया।
टूर्नामेंट से हटने की भी आशंका जताई जा रही
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर ICC इस मामले में कोई कदम नहीं उठाता, तो पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से खुद को अलग कर सकती है। हालांकि, अभी तक इस मामले में न तो एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और न ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है।

हैंडशेक विवाद में कूदे पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी, बोले- क्रिकेट में राजनीति नहीं होनी चाहिए
भारत-पाकिस्तान मैच के बाद हुए 'हैंडशेक विवाद' ने अब एक नया मोड़ ले लिया है, जिसमें पाकिस्तान के कई पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी बयानबाज़ी में शामिल हो गए हैं।
पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने नाराज़गी जताते हुए कहा, "अगर भारत को पहलगाम की बात करनी है, तो वो जंग का ऐलान कर दे। क्रिकेट में ऐसे मुद्दे नहीं लाने चाहिए।" वहीं, पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने संयमित प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "भारत ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन अंत में यह सिर्फ एक खेल है – इसमें राजनीति नहीं घुसानी चाहिए।"
पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भी इस मुद्दे पर बयान देते हुए कहा, "क्रिकेट को खेल ही रहने दें। इसे राजनीति से दूर रखें।"
कप्तान सूर्यकुमार का बयान: "हर चीज़ खेल भावना के दायरे में नहीं आती"
मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, "कुछ फैसले खेल भावना से ऊपर होते हैं। यह निर्णय टीम मैनेजमेंट, BCCI और सरकार की संयुक्त सहमति से लिया गया था। हमारी टीम उन लोगों के साथ खड़ी है जो हाल ही में पहलगाम की त्रासदी का शिकार हुए। यह जीत भारतीय सेना को समर्पित है।"
पहलगाम हमला: हमले के पीछे पाक समर्थक आतंकी समूह
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक दर्दनाक घटना सामने आई थी, जिसमें आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 भारतीय नागरिकों की हत्या कर दी थी। जांच में पाया गया कि हमलावर पाक समर्थित आतंकी संगठन से जुड़े थे। इसके जवाब में भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया और सीमापार स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के नौ प्रमुख एयरबेस भी ध्वस्त किए गए।

क्या कहते हैं ICC या ACC के नियम क्रिकेट के किसी भी रूल बुक में ऐसा नहीं लिखा है कि मैच के बाद हैंडशेक करना जरूरी है। हाथ मिलाना कोई नियम नहीं है, बल्कि इसे खेल भावना का हिस्सा माना जाता है। यही कारण है कि लगभग हर मैच के बाद दोनों टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे मिलते हैं और हाथ मिलाते हैं।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘नियमों में ऐसा कुछ नहीं लिखा है कि आपको विरोधी टीम से हाथ मिलाना ही होगा। भारतीय टीम ऐसे देश से हाथ मिलाने के लिए बाध्य नहीं है, जिससे रिश्ते इतने खराब हों।’
शिकायत में देरी के लिए PCB डायरेक्टर सस्पेंड शिकायत में देरी के लिए PCB ने अपने डायरेक्टर ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेट ऑपरेशंस उस्मान वहाला को सस्पेंड कर दिया है। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक वहाला को टॉस के वक्त ही शिकायत दर्ज करानी चाहिए थी। उन्होंने इस काम में देरी की और इसलिए PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने वहाला को सस्पेंड करने का फैसला किया।
कौन हैं मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट एंडी जॉन पायक्रॉफ्ट जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर हैं। वे 3 टेस्ट और 20 वनडे मैच खेल चुके हैं। उन्हें 2009 में ICC मैच रेफरी के एलीट पैनल में शामिल किया गया।
