पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज हैदर अली को इंग्लैंड में एक महिला के लगाए यौन शोषण के आरोप के चलते 3 अगस्त को गिरफ्तार किया गया। यह घटना अब सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 24 वर्षीय हैदर पाकिस्तान ए टीम (जिसे पाकिस्तान शाहीन भी कहा जाता है) का हिस्सा हैं।
जिस दिन घटना हुई, उस दिन हैदर कैंटरबरी के मैदान में MCSAC (मेलबर्न क्रिकेट क्लब) के खिलाफ मैच खेल रहे थे। तभी ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस उन्हें मैदान से ही हिरासत में ले गई। बाद में उन्हें जमानत मिल गई, लेकिन उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया ताकि वे यूके से बाहर न जा सकें।
PCB ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हैदर को फिलहाल सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि शिकायत करने वाली महिला पाकिस्तानी मूल की है।

PCB देगा कानूनी सपोर्ट
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पुष्टि की है कि हैदर अली की गिरफ्तारी की सूचना उन्हें मिली थी। बोर्ड ने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं होती, तब तक हैदर को टीम से निलंबित रखा जाएगा। साथ ही, PCB यूके में अलग से मामले की जांच कर रहा है और इस कठिन समय में हैदर को कानूनी सहायता भी दी जाएगी।
UK दौरे पर थी पाकिस्तान ए टीम
पाकिस्तान की ए टीम 17 जुलाई से 6 अगस्त तक इंग्लैंड दौरे पर थी। इस दौरान टीम ने दो तीन-दिवसीय मुकाबले खेले, जो ड्रॉ रहे। इसके अलावा तीन वनडे मैचों की सीरीज में पाकिस्तान ए ने 2-1 से जीत दर्ज की। टीम के ज़्यादातर खिलाड़ी UK से वापस लौट चुके हैं। कप्तान सऊद शकील दुबई में हैं, जबकि हैदर इंग्लैंड में ही हैं।
हैदर का इंटरनेशनल करियर
हैदर अली को कभी पाकिस्तान का होनहार युवा बल्लेबाज माना गया था। उन्होंने अब तक पाकिस्तान के लिए 2 वनडे और 35 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। 2020 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था और उन्हें भारत के यशस्वी जायसवाल के साथ भविष्य के सितारे के रूप में देखा गया था।

हालिया घटना ने हैदर अली के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए आखिरी टी-20 मुकाबला 2023 में खेला था। टीम के मौजूदा टी-20 और वनडे कोच माइक हेसन, शारजाह में होने वाली आगामी टी-20 ट्राई सीरीज़ में हैदर को शामिल करने की सोच रहे थे। बताया गया है कि UK दौरे में हैदर की फिटनेस और फॉर्म से हेसन काफी प्रभावित थे, लेकिन अब यह विवाद उनके करियर के लिए बड़ी रुकावट बन सकता है।
पहले भी विवादों से जुड़ा रहा है नाम
यह पहली बार नहीं है जब हैदर विवादों में फंसे हैं। 2021 में जब PSL का आयोजन अबू धाबी में हुआ था, तब उन्होंने कोरोना नियमों का उल्लंघन किया था। इस वजह से उन्हें इंग्लैंड और वेस्टइंडीज टूर से बाहर कर दिया गया था।