collapse
...

इंदौर में सख्त हुआ हेलमेट नियम: बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा इंदौर शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर अब प्रशासन पहले से ज्यादा गंभीर हो गया है। 'नो हेलमेट - नो पेट्रोल' नाम से शुरू किए गए अभियान के तहत अब पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पहुंचे दोपहिया वाहन चालकों को ईंधन नहीं दिया जा रहा है।

इंदौर में 'नो हेलमेट - नो पेट्रोल' अभियान जारी: बिना हेलमेट वालों की मुश्किलें बढ़ीं

इंदौर में सड़क सुरक्षा को लेकर शुरू किया गया 'नो हेलमेट - नो पेट्रोल' अभियान अब पूरे जोर पर है। अभियान के छठे दिन भी शहर के पेट्रोल पंपों पर नियम का कड़ाई से पालन होता नजर आया। कई स्थानों पर बिना हेलमेट पहुंचे लोग दूसरों से हेलमेट मांगते देखे गए, ताकि वे पेट्रोल भरवा सकें।

इस मुहिम के पीछे एक बड़ा कारण हालिया आंकड़े हैं, जिनसे पता चलता है कि बीते छह महीनों में दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट न पहनने से 71 लोगों की जान चली गई और 1000 से ज्यादा लोगों को सिर में गंभीर चोटें आईं।

यातायात विभाग द्वारा शहर के 43 प्रमुख चौराहों पर लगे 385 कैमरों की मदद से बीते एक साल में 12 लाख से ज्यादा ट्रैफिक नियम उल्लंघन के मामले दर्ज किए गए। इनमें से करीब 1.4 लाख वाहन चालकों ने जुर्माना भरकर अपनी गलती को स्वीकार किया।

सड़क हादसों के विश्लेषण से यह भी सामने आया है कि 18 से 35 वर्ष के बीच की उम्र वाले युवाओं की सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा मौतें हो रही हैं, खासकर तेज रफ्तार और सुरक्षा उपायों की अनदेखी करने से।

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब हेलमेट को लेकर अभियान चलाया गया हो। पिछले एक दशक में दो बार पूर्व जिला अधिकारियों द्वारा ऐसे निर्देश दिए गए थे, लेकिन पहले की दोनों कोशिशें कुछ ही समय बाद ठंडी पड़ गई थीं। इस बार उम्मीद की जा रही है कि लगातार निगरानी और सख्ती के साथ यह अभियान स्थायी असर डालेगा।


Share: