खंडवा-खरगोन सीमा पर हादसा: एक की मौत, सात घायल
रविवार देर रात खंडवा और खरगोन जिलों की सीमा से लगे खारवा गांव के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। बताया जा रहा है कि गलत दिशा से आ रहे डंपर ने टवेरा वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बेकाबू डंपर वाहन को काफी दूर तक घसीटता चला गया।
इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार, खरगोन जिले के आभापुरी क्षेत्र से करणी सेना से जुड़े कुछ युवक रविवार को खंडवा में आयोजित ‘पथ अधिकार यात्रा’ में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम से लौटते समय पंधाना थाना क्षेत्र में यह दुर्घटना घटित हुई।
रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में टवेरा सवार रविराज सिंह तोमर, निवासी आभापुरी, की मौत हो गई। वे खरगोन के भाजपा नेता कृष्णराज सिंह तोमर के छोटे भाई बताए जा रहे हैं। हादसे में गंभीर रूप से घायल चंद्रपाल सिंह तोमर को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है।
घटना में शेलेंद्र सिंह तोमर, गोपाल सिंह, रविंद्र सिंह राजावत, हर्षराज सिंह, राजपाल सिंह तोमर और चंद्रपाल सिंह तोमर सहित कई युवक घायल हुए हैं। सभी घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है।
टवेरा चकनाचूर, गांव में पसरा मातम
खंडवा-खरगोन बॉर्डर पर हुए सड़क हादसे में घायल युवकों का इलाज खंडवा और खरगोन के अस्पतालों में चल रहा है। टक्कर इतनी भीषण थी कि टवेरा वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की खबर से आभापुरी सहित आसपास के गांवों में शोक का माहौल है।
पंधाना थाना प्रभारी दिलीप देवड़ा के अनुसार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है और सात अन्य घायल हैं। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मृतक का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल खंडवा में कराया जा रहा है।