collapse
...

कुछ जिलों में थमने लगी बूंदाबांदी

Gemini_Generated_Image_sa1czhsa1czhsa1c
सितंबर के अंत तक पूरी तरह लौट जाएगा, कई जगह दिन में छाई धूप-छाँव

मध्यप्रदेश में मानसून का सफर अब अंतिम पड़ाव पर

प्रदेशभर में अब मानसून के असर में धीरे-धीरे कमी आने लगी है। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस माह के आखिर तक मानसून पूरी तरह से विदा हो जाएगा। फिलहाल कई जिलों में हल्की बारिश के साथ दिन के समय धूप और छाँव का क्रम देखने को मिल रहा है, जो मौसम के बदलते मिजाज का संकेत है।

अगले 24 घंटों में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रुक-रुककर वर्षा होने की संभावना है। सोमवार को सुबह से शाम तक अलग-अलग जिलों में अलग-अलग स्तर पर बूंदाबांदी दर्ज की गई। शिवपुरी में 7 मिमी, रतलाम में 4 मिमी, पचमढ़ी में 1.2 मिमी, उज्जैन में 0.6 मिमी, सिवनी में 16.4 मिमी, मलाजखंड में 5.3 मिमी, जबलपुर में 2.6 मिमी, टीकमगढ़ में 1 मिमी और छिंदवाड़ा, रीवा व सतना में 0.4 मिमी बारिश हुई।

यह आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में अब बारिश बिखरी-बिखरी हो रही है और कहीं हल्की तो कहीं सामान्य से थोड़ी ज्यादा वर्षा देखने को मिल रही है

दिन और रात में ऐसा रहा मौसम का हाल

प्रदेश के प्रमुख महानगरों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान इस प्रकार दर्ज किया गया (डिग्री सेल्सियस में):

  • भोपाल – अधिकतम 31.5, न्यूनतम 24.4
  • इंदौर – अधिकतम 27.8, न्यूनतम 21.4
  • ग्वालियर – अधिकतम 34.3, न्यूनतम 26.0
  • जबलपुर – अधिकतम 32.7, न्यूनतम 23.6

इन आंकड़ों से साफ है कि ग्वालियर सबसे गर्म रहा, जबकि इंदौर का मौसम बाकी शहरों की तुलना में अपेक्षाकृत ठंडा महसूस हुआ।


Share: