collapse
...

पूरे आयोजन के दौरान अधिकारी रहेंगे तैनात


सिंहस्थ 2028 की तैयारी के लिए नासिक कुंभ से सीख लेगा मध्यप्रदेश

उज्जैन में 2028 में होने वाले सिंहस्थ के लिए प्रशासन भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा इंतजामों को लेकर पूरी तैयारी करना चाहता है। इसी क्रम में 2027 में नासिक में होने वाले कुंभ मेले के दौरान मध्यप्रदेश के पुलिस, आपदा प्रबंधन और अन्य विभागों की टीम वहां मौजूद रहेगी। टीम वहां की व्यवस्थाओं और नई तकनीकों का अध्ययन करेगी ताकि उज्जैन सिंहस्थ में उनका बेहतर उपयोग किया जा सके।

पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों का मानना है कि उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ की तैयारियों के लिए नासिक महाकुंभ का अध्ययन अधिक उपयोगी रहेगा। इसका कारण है कि नासिक और उज्जैन की भौगोलिक संरचना काफी हद तक समान है। दोनों ही स्थानों पर संकीर्ण क्षेत्र होने से भीड़ प्रबंधन एक बड़ी चुनौती बनता है। इसके साथ ही प्रयागराज कुंभ में अपनाए गए तकनीकी उपायों का भी मूल्यांकन किया जा रहा है, ताकि उज्जैन में उनकी उपयोगिता को परखा जा सके।Gemini_Generated_Image_c1giioc1giioc1gi
सिंहस्थ 2028: नासिक कुंभ के अनुभव से मिलेगी विशेषज्ञों की मदद

सिंहस्थ की तैयारियों को बेहतर बनाने के लिए नासिक में काम कर चुके विशेषज्ञों का सहयोग लिया जाएगा। वहां के अधिकारियों का एक दल पहले ही पुलिस मुख्यालय में प्रस्तुतीकरण दे चुका है। जिन बिंदुओं को उज्जैन में लागू करना व्यावहारिक होगा, उन्हें अपनाने की तैयारी पुलिस कर रही है। नासिक में भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा, यातायात, पार्किंग, स्वास्थ्य और सफाई जैसी व्यवस्थाओं में सामने आई चुनौतियों का अध्ययन कर उज्जैन सिंहस्थ में पहले से ही उनके समाधान पर काम किया जाएगा।

उज्जैन सिंहस्थ की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में अनुभव रखने वाले विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी। पुलिस मुख्यालय ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। शुरुआती चरण में उज्जैन और ओंकारेश्वर का सुरक्षा ऑडिट भी पूरा कराया गया है, ताकि आगे की योजना उसी आधार पर बनाई जा सके।


Share: