धार में पीएम मोदी करेंगे सेवा पखवाड़े और पीएम मित्रा पार्क की शुरुआत
धार जिले के बदनावर तहसील के ग्राम भैसोला में 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दिन वे अपने जन्मदिन के अवसर पर "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान की शुरुआत करेंगे और सेवा पखवाड़े का आगाज़ करेंगे। इसी दौरान देश के पहले पीएम मित्रा पार्क की नींव भी रखी जाएगी।
मालवा अंचल के जनजातीय बहुल क्षेत्र में किसानों और स्थानीय लोगों के लिए बड़ा अवसर तैयार हो रहा है। लगभग 526 हेक्टेयर (करीब 1300 एकड़) भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा। यहां लघु और मध्यम स्तर की इकाइयों सहित विभिन्न उद्योग स्थापित होंगे, जिनमें लगभग 14 हेक्टेयर क्षेत्र छोटे और मध्यम उद्योगों के लिए आरक्षित रहेगा।
इस औद्योगिक क्षेत्र में लॉजिस्टिक, कमर्शियल और रेज़िडेंशियल प्लॉट की भी व्यवस्था होगी। अब तक 35 औद्योगिक इकाइयों की ओर से आवेदन किए जा चुके हैं। खास बात यह है कि शुरुआत से ही ऑर्गेनिक वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा, ताकि उद्योगों को भविष्य में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
मध्यप्रदेश के धार, झाबुआ, उज्जैन, खरगोन और बड़वानी जिले कपास उत्पादन के लिए प्रमुख माने जाते हैं। इसी कारण प्रदेश में कॉटन आधारित बड़े औद्योगिक पार्क की स्थापना की तैयारी की जा रही है। यह देश के सात स्वीकृत पीएम मित्रा पार्कों में से पहला होगा, जिसका शिलान्यास जल्द होने वाला है। इस पार्क से करीब एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष और दो लाख से अधिक लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना है।
बदनावर का पीएम मित्रा पार्क बनेगा प्रदेश की औद्योगिक पहचान

पीएम मित्रा पार्क प्रदेश की औद्योगिक तस्वीर बदलने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है। यह प्रदेश का पहला पार्क है, जहां टेक्सटाइल उद्योगों ने विशेष रुचि दिखाई है। देशभर में प्रस्तावित सात पार्कों में से छह अब तक शिलान्यास की स्थिति तक नहीं पहुंचे हैं, जबकि बदनावर का पार्क तेजी से आकार ले रहा है। प्रधानमंत्री मोदी का यहां आगमन पहले 25 अगस्त को प्रस्तावित था, लेकिन अब वे अपने जन्मदिन पर इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।