collapse
...

artgh

भोपाल स्थित पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद कॉलेज में हुए एक अध्ययन में पाया गया कि आर्थराइटिस के इलाज में पंचकर्म चिकित्सा, फिजियोथेरेपी की तुलना में अधिक प्रभावी साबित हुई है। शोध में 40 मरीजों को शामिल किया गया। इनमें से 20 मरीजों का उपचार पंचकर्म पद्धति से किया गया, जिसमें घुटनों पर गो-घृत का प्रयोग और 21 दिनों तक अश्वगंधा चूर्ण का सेवन कराया गया। शेष 20 मरीजों को फिजियोथेरेपी व इंटरफेसियल थेरेपी (हल्के करंट) दी गई। परिणामों में पंचकर्म से बेहतर सुधार देखने को मिला।  
 


Share: