
संभल में कार्तिकेश्वर महादेव के बाद एक और बंद मंदिर मिला है। यह मंदिर हयात नगर के सरायतरीन इलाके में हैं। पुलिस और राजस्व की टीम मंदिर पहुंच गई है। स्थानीय लोगों ने बताया- मंदिर काफी समय से बंद था। 30-40 हिंदू परिवार पहले इलाके में रहते थे, जो कि दंगे के बाद पलायन कर गए।
यह इलाका मुस्लिम आबादी के बीच है। जामा मस्जिद जहां हिंसा में 4 लोग मारे गए थे, वहां से डेढ़ किमी दूर है। बताया जा रहा है कि किसी व्यक्ति ने प्रशासन को मंदिर होने की सूचना दी थी। मंदिर के गेट पर ताला लटका है।
इससे पहले, सुबह कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर के बगल में मकान का छज्जा तोड़ा गया। मुस्लिम मकान मालिक इसे खुद तुड़वा रहे हैं। उनका कहना है कि मंदिर ढक रहा था। यह देखकर बुरा लग रहा था, इसलिए खुद तुड़वा रहा हूं।

कार्तिकेश्वर मंदिर के आसपास प्रशासन ने अतिक्रमण की नाप-जोख की। इसमें मतिन के मकान को चिह्नित किया, जिसका 3.5 मीटर छज्जा अतिक्रमण में आ रहा था। इसके बाद मकान मालिक ने मजदूरों को बुलाकर अतिक्रमण को तुड़वाना शुरू करवाया।