इंदौर में गैंगस्टर सलमान लाला की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। हत्या के बाद इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ऐसी रील्स और पोस्ट वायरल हो रही हैं जिनमें ‘धोखे से मार दिया’, ‘न्याय चाहिए’, और ‘इंदौर बंद’ जैसी बातें लिखी जा रही हैं। इस कंटेंट से शहर में तनाव फैलने की आशंका बढ़ गई है।
कैसे फैला सोशल मीडिया पर विवाद?
हत्या के बाद कई अकाउंट्स से लगातार वीडियो और रील्स पोस्ट किए जा रहे हैं। इनमें सलमान लाला की पुरानी तस्वीरों के साथ गाने, स्लो मोशन इफेक्ट और विवादित कैप्शन लगाए गए हैं। कुछ पोस्ट में सीधा इंदौर बंद की अपील है, तो कई रील्स में धमकी जैसे मैसेज भी लिखे गए हैं।

पुलिस की कार्रवाई – लिस्टेड अकाउंट्स की पहचान
इंदौर पुलिस और साइबर सेल ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। पुलिस ने ऐसे अकाउंट्स की लिस्ट तैयार करना शुरू कर दी है जो भड़काऊ कंटेंट पोस्ट कर रहे हैं। शुरुआती जांच में 10 से ज्यादा अकाउंट्स संदिग्ध पाए गए हैं। इनके खिलाफ जल्द एफआईआर दर्ज हो सकती है।
साइबर सेल के अधिकारी का कहना है –
"सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है। ऐसे अकाउंट्स को चिन्हित किया जा रहा है जो हिंसा या नफरत फैलाने वाली सामग्री डाल रहे हैं। कार्रवाई की जाएगी।"

धोखे से मारने जैसी बातें क्यों?
कई पोस्ट में लिखा गया है कि सलमान लाला को धोखे से मारा गया। यह बात उसके समर्थकों में गुस्सा बढ़ा रही है। पुलिस को आशंका है कि यह बयानबाजी गैंगवार या सांप्रदायिक तनाव को बढ़ा सकती है।

एक्टर एजाज खान ने कहा कि सलमान तैराक था, वह तालाब में डूब नहीं सकता।
फिलहाल हालात
पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च किया है और सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए विशेष टीम बनाई गई है। प्रशासन ने अफवाह फैलाने वालों को सख्त चेतावनी दी है।
बड़ा सवाल – क्या ये सोशल मीडिया पर हिंसा भड़काने की साजिश है या सिर्फ गैंगस्टर के समर्थकों की भावनाएं?