collapse
...

img23

 

सचिन तेंदुलकर ने तेज गेंदबाजी कर रही 12 साल की एक लड़की का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो को शुक्रवार, 20 दिसंबर को शाम 5:40 बजे पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को टैग किया।

51 साल के तेंदुलकर ने जहीर खान से पूछा, 'सरल, सहज और देखने में बहुत प्यारा! सुशीला की गेंदबाजी एक्शन में आपकी झलक दिखती है जहीर खान। क्या आपने भी इसे देखा है।'

इस पर जहीर खान ने शुक्रवार, 20 दिसंबर को शाम 7:04 बजे जवाब दिया, 'आप बिल्कुल सही कह रहे हैं। मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं। उसका एक्शन बहुत सहज और प्रभावशाली है। वे पहले से ही बहुत आशाजनक दिख रही हैं।'

img22

वीडियों में एक स्कूल की लड़की तेज गेंदबाजी करती दिख रही है। उनका बॉलिंग एक्शन जहीर खान से मिलता जुलता है। यह वीडियो सुशीला मीणा का है। सबसे पहले देखिए वीडियो...

तेंदुलकर की पोस्ट...


जहीर खान का तेंदुलकर को जवाब...


कौन है सुशीला मीणा? 
सुशीला राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद तहसील के गांव रामेर तलाब की रहने वाली हैं। बताया जा रहा है कि सुशीला गरीब परिवार से आती हैं। उनके पैरेंट्स मजदूरी और खेती से अपनी जीविका चलाते हैं। पिता का नाम रतनलाल मीणा है, जबकि मां शांति बाई मीणा हैं। सुशीला स्कूल लेवल पर क्रिकेट प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती रहती हैं।

 

फैंस ने लेडी जहीर खान बताया 
सुशीला के इस वीडियो को सोशल मीडिया में खूब पसंद किया जा रहा है। फैंस इस वीडियो पर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। कोई उन्हें लेडी जहीर खान कह रहा है तो कोई उन्हें भविष्य की स्टार गेंदबाज बता रहा है।

तेंदुलकर के वीडियो शेयर करने के बाद ट्रेंड में सुशीला 
सचिन तेंदुलकर द्वारा वीडियो शेयर किए जाने के बाद सुशीला मीणा गूगल में खूब सर्च की जा रही हैं। वे गूगल की टॉप ट्रेंड में हैं। नीचे देखिए गूगल ट्रेंड...


Share: