collapse
...

सारांश के 5, कार्तिकेय के 4 विकेट, साउथ जोन ऑलआउट 149 पर

406072.jpeg

दलीप ट्रॉफी 2025 फाइनल: साउथ जोन 149 रन पर सिमटी, सेंट्रल जोन की गेंदबाज़ों की धाक

दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में साउथ जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर सेंट्रल जोन ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाज़ों ने इस फैसले को सही साबित किया।

पहली पारी में साउथ जोन की टीम सिर्फ 149 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका। तन्मय अग्रवाल ने सबसे अधिक 31 रन बनाए, जबकि सलमान निजार ने 24, अंकित शर्मा ने 20, रिकी भुई ने 15 और एमडी निधेश ने 12 रन का योगदान दिया।

सेंट्रल जोन की ओर से सारांश जैन ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट झटके, जबकि कुमार कार्तिकेय ने 4 बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा।

सेमीफाइनल का हाल

साउथ जोन का सेमीफाइनल मुकाबला नॉर्थ जोन से हुआ था, जो ड्रॉ रहा। वहीं सेंट्रल जोन ने वेस्ट जोन के खिलाफ सेमीफाइनल खेला था, जो बिना नतीजे समाप्त हुआ।

अब तक का रिकॉर्ड

साउथ जोन ने अब तक 13 बार दलीप ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है। दूसरी ओर, सेंट्रल जोन 6 बार विजेता बन चुकी है। इस टूर्नामेंट में सबसे सफल टीम वेस्ट जोन रही है, जिसने 19 खिताब जीते हैं। खास बात यह है कि वेस्ट जोन ने शुरुआती चारों सीज़न में जीत हासिल की थी। नॉर्थ जोन 18 बार यह ट्रॉफी उठा चुकी है।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

साउथ जोन: मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान), तन्मय अग्रवाल, आंद्रे सिद्धार्थ, गुरजापनीत सिंह, वासुकी कौशिक, मोहित काले, एमडी निधेश, रिकी भुई, सलमान निजार, रविचंद्रन स्मरण, अंकित शर्मा।

सेंट्रल जोन: रजत पाटीदार (कप्तान), यश राठौड़, दानिश मालेवार, अक्षय वाडकर, शुभम शर्मा, उपेंद्र यादव, सारांश जैन, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, कुमार कार्तिकेय, कुलदीप सेन।

1-1757565505-picsart-aiimageenhancer-1.jpeg

साउथ और सेंट्रल जोन की 27वीं भिड़ंत

साउथ जोन और सेंट्रल जोन के बीच यह मुकाबला अब तक का 27वां आमना-सामना है। इससे पहले दोनों टीमों ने 26 बार एक-दूसरे के खिलाफ खेला, जिसमें दोनों ने 8-8 बार जीत दर्ज की, जबकि 10 मुकाबले बिना नतीजे (ड्रॉ) रहे हैं।


Share: