
दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल: दूसरे दिन का खेल जारी
दलीप ट्रॉफी के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले गुरुवार से बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर शुरू हुए। आज दूसरे दिन का पहला सत्र खेला जा रहा है।
पहले दिन के खेल में साउथ जोन ने नॉर्थ जोन के खिलाफ 3 विकेट पर 297 रन बना लिए थे। वहीं, वेस्ट जोन ने सेंट्रल जोन के खिलाफ 6 विकेट खोकर 363 रन बनाए।
सेमीफाइनल-1: साउथ जोन की मजबूत शुरुआत, जगदीसन नाबाद
ग्राउंड-ए में खेले जा रहे मुकाबले में नॉर्थ जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। साउथ जोन की ओपनिंग जोड़ी तन्मय अग्रवाल और नारायण जगदीसन ने शानदार शुरुआत दी और शतकीय साझेदारी की। तन्मय 43 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद देवदत्त पडिक्कल ने अर्धशतक जड़ते हुए टीम को 200 के पार पहुंचाया। मोहित काले 15 रन पर आउट हो गए।
दिन के अंत तक नारायण जगदीसन 148 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन 11 रन पर उनका साथ निभा रहे हैं। नॉर्थ जोन की ओर से निशांत सिंधु ने दो विकेट झटके, वहीं अंशुल कम्बोज को एक सफलता मिली।

मीफाइनल-2: वेस्ट जोन की ठोस बल्लेबाज़ी, गायकवाड़ चमके
ग्राउंड बी में वेस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। हालांकि शुरुआत खराब रही—यशस्वी जायसवाल सिर्फ 4 और हार्विक देसाई 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद आर्या देसाई ने 39 रन बनाकर पारी को थोड़ा संभाला।
मिडिल ऑर्डर में रुतुराज गायकवाड़ ने एक छोर संभालते हुए शानदार बल्लेबाज़ी की। उन्होंने श्रेयस अय्यर (25) और शम्स मुलानी (18) के साथ छोटी साझेदारियाँ कीं, फिर तनुष कोटियान के साथ मिलकर स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। गायकवाड़ डबल सेंचुरी से चूकते हुए 184 रन पर आउट हुए।
दिन के अंत तक वेस्ट जोन का स्कोर 6 विकेट पर 363 रन रहा। कोटियान 65 और कप्तान शार्दूल ठाकुर 24 रन बनाकर नाबाद हैं। सेंट्रल जोन की ओर से खलील अहमद और सारांश जैन ने 2-2 विकेट लिए, जबकि दीपक चाहर और हर्ष दुबे को 1-1 सफलता मिली।

मीफाइनल के लिए चारों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
वेस्ट जोन:
कप्तान शार्दूल ठाकुर के नेतृत्व में टीम में यशस्वी जायसवाल, आर्या देसाई, विकेटकीपर हार्विक देसाई, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, धर्मंद्रसिंह जडेजा, तुषार देशपांडे और अर्जन नागवासवाला शामिल हैं।
सेंट्रल जोन:
रजत पाटीदार कप्तान हैं। टीम में आयुष पांडे, दीपक चाहर, दानिश मालेवार, हर्ष दुबे, खलील अहमद, सारांश जैन, उपेंद्र यादव, शुभम शर्मा, यश राठौड़ और यश ठाकुर खेलेंगे।
साउथ जोन:
कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की टीम में तन्मय अग्रवाल, नारायण जगदीसन, रिकी भुई, तनय त्यागराजन, वासुकी कौशिक, गुरजापनीत सिंह, देवदत्त पडिक्कल, निधिश एमडी, मोहित काले और सलमान निजार शामिल हैं।
नॉर्थ जोन:
अंकित कुमार कप्तान हैं। टीम में शुभम खजूरिया, आयुष बदोनी, यश ढुल, निशांत सिंधु, कन्हैया वधावन, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, औकिब नबी, युद्धवीर सिंह चरक और अंशुल कंबोज को मौका मिला है।