collapse
...

शिप्रा नदी में मिला उन्हेल टीआई का शव, SI-आरक्षक की तलाश जारी

उज्जैन की शिप्रा नदी से मिली पुलिस वर्दी में लाश की पहचान उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा के रूप में हुई है। वे उस कार में सवार थे जो शनिवार रात पुल से नदी में गिर गई थी। कार में उनके साथ एसआई मदनलाल और कॉन्स्टेबल आरती पाल भी मौजूद थे, जिनकी तलाश अभी जारी है।

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मी उज्जैन से चिंतामन जा रहे थे। वे गुराड़िया सांगा गांव में एक महिला की गुमशुदगी की जांच के लिए रवाना हुए थे।

करीब 15 घंटे से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीमें नाव और ड्रोन की मदद से खोजबीन कर रही हैं। देर रात अंधेरा ज्यादा होने पर अभियान रोकना पड़ा था, जिसे सुबह फिर से शुरू किया गया।

img-20250907-112525.jpg
img-20250907-112324.jpg

शनिवार रात उज्जैन में शिप्रा नदी पर हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, ब्रिज पर तैनात एएसआई लोकेश सिंह तोमर के सामने ही एक सफेद कार असंतुलित होकर नीचे जा गिरी। पुल पर रेलिंग न होने की वजह से कार सीधे नदी में समा गई।

img-20250907-112422.jpg

तेज बहाव के कारण कार देखते ही देखते डूब गई। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी प्रदीप शर्मा, निगमायुक्त अभिलाष मिश्रा, अपर आयुक्त संतोष टैगोर सहित एसडीआरएफ, होमगार्ड और नगर निगम की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया।

img-20250907-112441.jpg

एसपी ने बताया कि कार पुल के बाईं ओर से नदी में गिरी। चूंकि पुल से नदी की गहराई करीब 12 फीट है और पानी का बहाव तेज है, इसलिए तलाशी अभियान में मुश्किलें आ रही हैं।

img-20250907-112525-1.jpg

 


Share: