collapse
...

एसआई का शव बरामद, महिला आरक्षक की तलाश अब भी जारी

Gemini_Generated_Image_p0c7p0c7p0c7p0c7
उज्जैन शिप्रा हादसा: 43 घंटे बाद एसआई का शव मिला, महिला आरक्षक की तलाश जारी

उज्जैन में शिप्रा नदी के बड़े पुल से शनिवार रात दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरी कार में सवार एसआई मदनलाल निनामा का शव बरामद कर लिया गया है। हादसे के करीब 43 घंटे बाद उनका शव भैरवगढ़ पुलिया के पास, नदी में लगभग छह किलोमीटर दूर मिला। वहीं महिला आरक्षक आरती पाल की तलाश अभी भी जारी है।

उज्जैन शिप्रा नदी हादसे के बाद पुलिस और एनडीआरएफ की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। खोजबीन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त कार (एमपी-13-सीसी-7292) का बंपर घटना स्थल से लगभग तीन किलोमीटर दूर मिला है। इस बीच कार के पुल से नीचे गिरने का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

ujn.jpg

शनिवार रात करीब 8:55 बजे उज्जैन के बड़नगर रोड स्थित शिप्रा नदी के बड़े पुल पर एक कार हादसे का शिकार होकर नीचे गिर गई। कार में उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा, उपनिरीक्षक मदनलाल निनामा और महिला आरक्षक आरती पाल सवार थे। ये तीनों एक नाबालिग लड़की की तलाश में चिंतामण क्षेत्र जा रहे थे, तभी दुर्घटना हो गई।

उज्जैन में शिप्रा नदी हादसे के 43 घंटे बाद उप निरीक्षक मदनलाल निनामा का शव बरामद हुआ। शनिवार रात लगभग 8:55 बजे हुए इस हादसे के बाद से ही एनडीआरएफ और होमगार्ड की टीमें लगातार सर्च अभियान चला रही थीं। सोमवार शाम करीब चार बजे निनामा का शव दुर्घटनास्थल से लगभग छह किलोमीटर दूर भैरवगढ़ पुलिया के पास नदी में मिला।

इस हादसे में कार में सवार महिला आरक्षक आरती पाल का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। बचाव दल की टीमें उनकी तलाश जारी रखे हुए हैं।

 


Share: