collapse
...

सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रहा ‘बिग बॉस 19’ शो जल्द ही शुरू होने वाला है, जिसमें दो दिग्गज अंतरराष्ट्रीय सितारे

 

oardefault-1-1.jpg

सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस' अब अपने 19वें सीजन के साथ लौट रहा है, जिसकी शुरुआत 24 अगस्त से होने जा रही है। इस बार शो में इंटरनेशनल लेवल की जबरदस्त एंट्री देखने को मिल सकती है, क्योंकि चर्चाओं के मुताबिक, बॉक्सिंग की दुनिया के दिग्गज माइक टायसन और WWE सुपरस्टार अंडरटेकर इसमें नजर आ सकते हैं।

images-20.jpg

📺 बिग बॉस 19: इंटरनेशनल ट्विस्ट! माइक टायसन और अंडरटेकर की एंट्री से मचेगा तहलका?

बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान एक बार फिर रियलिटी शो 'बिग बॉस' के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। शो का 19वां सीजन 24 अगस्त 2025 से शुरू होने वाला है, और इस बार दर्शकों को कुछ बिल्कुल नया और चौंकाने वाला देखने को मिल सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने दो इंटरनेशनल सुपरस्टार्स—WWE के दिग्गज अंडरटेकर और बॉक्सिंग लीजेंड माइक टायसन—को शो में शामिल होने के लिए अप्रोच किया है। खबरों के अनुसार, अंडरटेकर को बतौर कंटेस्टेंट पेश किया जा सकता है, जबकि माइक टायसन एक खास गेस्ट के तौर पर शो में नजर आ सकते हैं।

हालांकि अभी तक दोनों से जुड़ी एंट्री को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अगर ये दोनों दिग्गज वाकई शो का हिस्सा बनते हैं, तो यह 'बिग बॉस' के इतिहास का सबसे बड़ा इंटरनेशनल कनेक्शन होगा।

शो की थीम, कंटेस्टेंट्स और नए ट्विस्ट्स को लेकर अभी कई रहस्य बरकरार हैं, लेकिन मेकर्स ने इतना जरूर इशारा दिया है कि इस बार दर्शकों को पहले से कहीं ज्यादा एंटरटेनमेंट और सरप्राइज़ मिलने वाले हैं।

images-21-1.jpg

 


Share: