collapse
...

ट्रैक्टर खरीद पर होगी हजारों की बचत

kk (3)
किसानों को ट्रैक्टर खरीद पर 65 हजार तक की बचत, कृषि उपकरणों पर जीएसटी घटा

भोपाल में मीडिया से चर्चा के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि कृषि उपकरणों पर जीएसटी को घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। इस कदम से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। मंत्री ने कहा कि अगर किसान ट्रैक्टर खरीदते हैं तो उन्हें करीब 65 हजार रुपये तक की सीधी बचत होगी। उन्होंने इसे किसानों के लिए लाभकारी निर्णय बताया।

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार इंटीग्रेटेड फार्मिंग को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही है। जीएसटी घटने से दुग्ध उत्पादन से जुड़ी महिलाओं की स्व-सहायता समूहों और "लखपति दीदी" जैसी योजनाओं को नई ताकत मिलेगी। दूध, घी और मक्खन जैसे उत्पादों पर कर में कटौती से डेयरी क्षेत्र को सीधा फायदा होगा, जिसका लाभ अंततः किसानों तक पहुंचेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि देश में अधिकतर किसानों के पास छोटी जोत की जमीन है, जिसकी वजह से वे महंगे कृषि उपकरण नहीं खरीद पाते। अब जीएसटी में कमी आने से किसान सस्ते और छोटे उपकरण आसानी से ले पाएंगे।

oo-1.jpeg

जीएसटी में कटौती से किसानों, डेयरी और मत्स्य पालन को राहत, सौर ऊर्जा और आवास क्षेत्र को भी मिलेगा लाभ

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जीएसटी में की गई कटौती का लाभ केवल खेती तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि मत्स्य पालन, डेयरी और ग्रामीण आजीविका से जुड़े सभी क्षेत्रों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि अब सिर्फ समुद्र ही नहीं बल्कि खेतों में तालाब बनाकर मछली पालन करने वाले किसानों को भी फायदा होगा।

ऊर्जा आधारित उपकरणों पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% किए जाने से सौर ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा। वहीं, सीमेंट और लोहे पर कर कम होने से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाना आसान होगा।

उन्होंने कहा कि देश कई चुनौतियों से जूझ रहा है, लेकिन उत्पादन लागत घटने से न केवल किसानों की आय बढ़ेगी बल्कि अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। कई ट्रैक्टर कंपनियों ने जीएसटी कटौती के बाद पहले ही अपने दाम कम कर दिए हैं।

फसल नुकसान पर किसानों को मुआवजा, खाद वितरण में सुधार के निर्देश; कालाबाजारी पर सख्ती बरतने की चेतावनी

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिन क्षेत्रों में फसल को नुकसान हुआ है, वहां कलेक्टरों को तत्काल निरीक्षण कराकर किसानों को मुआवजा देने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि देश में उर्वरक (फर्टिलाइज़र) की कमी नहीं है, बल्कि समस्या केवल वितरण प्रणाली में है। इस पर सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं।

मंत्री ने चेतावनी दी कि खाद या अन्य कृषि सामग्रियों की कालाबाजारी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जब उनसे जीएसटी कटौती को बिहार चुनाव से जोड़ने के सवाल पूछे गए तो उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में बच्चों की टॉफी और खिलौनों तक पर टैक्स लगाया गया था। वहीं विपक्ष द्वारा ट्रंप का नाम घसीटे जाने पर उन्होंने तंज कसा कि उन्हें तो हर मुद्दे में ट्रंप ही दिखाई दे रहा है।

किसानों की संख्या पर केंद्रीय मंत्री का बयान: “खेती के साथ अन्य कार्यों की ओर भी बढ़ना होगा”

मध्य प्रदेश में किसानों की घटती संख्या के सवाल पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि के अलावा अन्य क्षेत्रों में काम करना भी आवश्यक है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि किसानों की संख्या में ज्यादा कमी नहीं आई है और खेती अब भी ग्रामीण अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार बनी हुई है।


Share: