collapse
...

ग्वालियर में आयोजित दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निवेशकों से मुलाकात की। इस दौरान पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण समझौते हुए और निवेशकों को लेटर ऑफ अवॉर्ड दिए गए।

ग्वालियर-चंबल में पर्यटन की नई संभावनाओं पर फोकस
ग्वालियर में दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव की शुरुआत हुई, जहां दूसरे दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम का उद्घाटन कर देश-विदेश से आए निवेशकों से सीधा संवाद किया। इस मंच पर टूर ऑपरेटर, होटल इंडस्ट्री और पर्यटन जगत से जुड़े कई दिग्गज भी शामिल हुए।

विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में आयोजित कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और पर्यटन व संस्कृति राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी शामिल हुए। कार्यक्रम में अभिनेता पीयूष मिश्रा और फैसल मलिक भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

gw-1
 


Share: