collapse
...

खंडवा-बड़ोदरा रोड पर बस पलटी, 23 यात्री सवार

Gemini_Generated_Image_mqvb4mqvb4mqvb4m
खरगोन बस हादसा: बिना फिटनेस और परमिट के चल रही बस पलटी, 5 यात्री घायल

खंडवा-बड़ोदरा राजमार्ग पर बिटनेरा के पास एक यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार पांच लोग घायल हो गए जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार, जिस बस से हादसा हुआ, उसका फिटनेस और परमिट दोनों ही नहीं थे। इस लापरवाही ने यात्रियों की जान खतरे में डाल दी। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और घटना की जांच की जा रही है दुर्घटना के बाद आसपास के ग्रामीण तुरंत मदद के लिए पहुंचे और घायलों को प्राथमिक उपचार दिलवाया। बाद में घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है


Share: