collapse
...

किसी को कोई खास तोहफा मिले, वो भी अनमोल धातु से बना हो, तो कौन खुश नहीं होगा? फिर चाहे सामने अमेरिका जैसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति ही क्यों न हों! Apple के CEO टिम कुक ने ऐसा ही एक यादगार पल तब रचा जब उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक बेहद खास गिफ्ट भेंट किया — 24 कैरेट सोने के आधार पर टिका हुआ एक शानदार कांच का टुकड़ा

साथ ही, टिम कुक ने यह भी बताया कि कंपनी अमेरिका में अपने निवेश को 100 अरब डॉलर और बढ़ाने जा रही है — जिससे कुल अमेरिकी निवेश अब 600 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा।

इस तोहफे के तुरंत बाद कुक ने एक बड़ा ऐलान किया — Apple अब अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग को और बढ़ावा देगा और देश में बने दुर्लभ पृथ्वी चुंबकों (rare-earth magnets) का ही इस्तेमाल करेगा। ये चुम्बक MP Materials द्वारा तैयार किए जाएंगे, जो अमेरिका की एकमात्र पूरी तरह से एकीकृत rare-earth उत्पादन कंपनी है।

यह बॉक्स कैलिफोर्निया में तैयार हुआ है। यह ग्लास सबसे बेहतरीन क्वालिटी का है और इसे राष्ट्रपति ट्रंप के लिए खास तौर पर बनाया गया है। डिजाइन करने वाले व्यक्ति पहले मरीन थे और अब Apple टीम का हिस्सा हैं। इसका बेस यूटाह की मिट्टी से आया है और इसमें 24 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल हुआ है।”

donald-tump-and-apple-ceo-tim-cook-2025-05-c308066cec5f70bb6aa703f1948b541e.jpg

Share: