मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम भीलखेड़ी से वैष्णो देवी यात्रा पर निकले श्रद्धालु भी हाल ही में हुए हादसे की चपेट में आ गए थे। इनमें लापता बताए जा रहे परमानंद गुर्जर और अर्जुन गुर्जर अब सुरक्षित मिल गए हैं और जम्मू से ट्रेन द्वारा घर के लिए रवाना हो गए हैं। हादसे में घायल तीन श्रद्धालुओं का इलाज कटरा के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में जारी है। यात्रा पर गए सात लोगों में से दो की मौत हो चुकी है, तीन घायल हैं और दो पूरी तरह सुरक्षित हैं।
जानकारी के अनुसार, 23 अगस्त को भीलखेड़ी गांव से सात श्रद्धालु माता वैष्णो देवी यात्रा पर गए थे। मंगलवार को अर्द्धकुवारी के पास भूस्खलन होने से ये सभी हादसे का शिकार हुए। हादसे के बाद से 29 वर्षीय परमानंद पुत्र गंगाराम गुर्जर और 28 वर्षीय अर्जुन पुत्र नाथूलाल गुर्जर का पता नहीं चल पा रहा था, लेकिन बुधवार देर रात उनका परिजनों से संपर्क हो गया।