
फिल्मी विरासत के बावजूद संघर्ष में बीता करियर, बोले नील नितिन मुकेश
बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश का नाम एक प्रतिष्ठित संगीत परिवार से जुड़ा है। वे प्रसिद्ध गायक नितिन मुकेश के बेटे और दिग्गज सुरों के बादशाह मुकेश के पोते हैं। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में ये पारिवारिक पहचान उनके लिए किसी खास मददगार साबित नहीं हुई।
नील ने हाल ही में बातचीत के दौरान बताया कि उनके करियर की राह कभी आसान नहीं रही। उन्होंने साफ कहा कि फिल्मी परिवार से होने के बावजूद उन्हें लगातार काम के लिए मेहनत करनी पड़ी और आज भी वे नए प्रोजेक्ट्स की तलाश में संघर्ष कर रहे हैं।
उनका मानना है कि इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए टैलेंट और मेहनत ही असली हथियार हैं। उन्होंने यह भी ज़िक्र किया कि परिवार से मिली पहचान सिर्फ शुरुआती दरवाज़ा खोल सकती है, लेकिन आगे का रास्ता खुद तय करना पड़ता है।
नील की ये बातें बॉलीवुड में नेपोटिज़्म को लेकर चल रही बहस को एक नया नजरिया देती हैं—जहां हर किसी का सफर, चाहे वह फिल्मी बैकग्राउंड से हो या नहीं, अपनी चुनौतियों के साथ आता है।