
कुली’ की रिलीज पर मना जश्न, रजनीकांत के फैंस ने दिखाया गजब का उत्साह
14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने आते ही देशभर में उत्सव का माहौल बना दिया। डायरेक्टर लोकेश कनागराज की इस फिल्म को लेकर खासकर तमिलनाडु में जबरदस्त जुनून देखने को मिला।
रिलीज़ वाले दिन सुबह से ही सिनेमाघरों के बाहर रजनीकांत के प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी। कई लोग बैनर, ढोल, फुलझड़ियां और दूध के बर्तन लेकर पहुंचे। माहौल किसी त्योहार जैसा लग रहा था।
सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें लोग ढोल की थाप पर नाचते, जोर-जोर से नारे लगाते, और रजनीकांत के विशाल पोस्टर पर फूलों की माला चढ़ाते नजर आ रहे हैं। कुछ जगहों पर तो फैंस ने पोस्टर पर दूध चढ़ाकर अभिषेक भी किया — जैसे किसी देवता की पूजा की जाती हो।
फिल्म की रिलीज़ ने साबित कर दिया है कि रजनीकांत का स्टारडम अब भी पहले जैसा ही दमदार है।
