सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्म ‘परम सुंदरी’ का ट्रेलर अब दर्शकों के सामने आ चुका है। यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी है, जिसे दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। ट्रेलर में एक दिलचस्प लव स्टोरी दिखाई गई है, जहां दो अलग-अलग संस्कृतियों से आने वाले किरदारों की मुलाकात होती है।
फिल्म का विजुअल ट्रीटमेंट, हल्की-फुल्की कॉमेडी और जाह्नवी-सिद्धार्थ की फ्रेश जोड़ी ने ट्रेलर को काफी असरदार बना दिया है। दोनों के बीच की नोकझोंक, फ्लर्टिंग और ह्यूमर, दर्शकों को शुरुआत से अंत तक बांधे रखता है।

ट्रेलर की शुरुआत होती है परम सचदेव (सिद्धार्थ मल्होत्रा) नाम के एक दिलफेंक दिल्लीवाले से, जो केरल की एक खूबसूरत डांसर सुंदरी (जाह्नवी कपूर) पर अपना जादू चलाने की कोशिश करता है। दोनों की पहली मुलाकात एक चर्च में होती है, जहां परम मजाकिया अंदाज़ में फ्लर्ट करता है, जबकि सुंदरी अपनी सादगी और तीखे जवाबों से उसका सामना करती है।
इस शुरुआती सीन में ही दोनों किरदारों की केमिस्ट्री और संस्कृति के फर्क को बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है – एक तरफ परम की ठेठ उत्तर भारतीय स्टाइल, और दूसरी ओर सुंदरी का दक्षिण भारतीय ठहराव। यही टकराव, ट्रेलर को और भी रोचक बनाता है।